प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उत्तराखंड दौरा से पर्यटन को मिलेगा नया आयाम! जानें पीएम का प्रोग्राम
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी छह मार्च को उत्तराखंड के दौरे पर आएंगे। वह सुबह आठ बजे देहरादून एयरपोर्ट पहुंचेंगे और वहां से हर्षिल जाएंगे। हर्षिल में पीएम मोदी एक जनसभा को संबोधित करेंगे, जिसके बाद वह मुखबा पहुंचेंगे। मुखबा में प्रधानमंत्री शीतकालीन यात्रा का संदेश देकर वापस लौट जाएंगे।
बता दें, कि खराब मौसम के कारण प्रधानमंत्री मोदी का उत्तरकाशी दौरा टल गया था। इस बार उनके दौरे के दौरान जादूंग घाटी में स्थित विश्व के दूसरे ऊंचे ट्रेक, जनकताल और नीलापानी घाटी में मुलिंगना पास का शिलान्यास किया जाएगा। इन ट्रैक्स के शुरू होने से 1962 में भारत-चीन युद्ध के बाद बंद हुई इस घाटी में पर्यटन के नए द्वार खुलेंगे।
नीलापानी-मुलिंगना पास ट्रैक की तैयारी
पीएम मोदी के इस दौरे से उत्तरकाशी जिले में पर्यटन को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। 1962 के युद्ध के बाद नेलांग, जादूंग और सोनम घाटी को सैन्य छावनी में बदल दिया गया था, जिससे स्थानीय लोगों और पर्यटकों की आवाजाही बंद हो गई थी। लेकिन अब, भौगोलिक परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए, इसे फिर से पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने की योजना शुरू कर दी गई है।