प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी प्रयागराज पहुंचे, महाकुंभ में करेंगे पवित्र संगम स्नान

Update: 2025-02-05 05:11 GMT

प्रयागराज। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज बुधवार को प्रयागराज पहुंच गए हैं, जहां वह महाकुंभ में पवित्र संगम में स्नान करेंगे। उनके साथ उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, पीएम मोदी के साथ दोनों उप मुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक सहित प्रदेश सरकार के कई वरिष्ठ मंत्री भी इस अवसर पर उपस्थित रहेंगे।

गौरतलब है कि 13 जनवरी से शुरू हुए महाकुंभ में अब तक 14 करोड़ से अधिक श्रद्धालु पवित्र डुबकी लगा चुके हैं। इनमें केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू, यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ समेत कई प्रमुख हस्तियां शामिल हैं।

Tags:    

Similar News