बागेश्वर धाम में पीएम मोदी करेंगे कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन, तैयारियां जोरों पर
भोपाल। छतरपुर के बागेश्वर धाम में 23 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बालाजी कैंसर अस्पताल का भूमिपूजन करेंगे। पीएम मोदी के इस दौरे को लेकर बागेश्वर धाम में तैयारियां जोरों पर हैं। बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री ने कहा कि मंदिर के चढ़ावे और उनकी कथा की दानराशि से इस कैंसर अस्पताल का निर्माण होगा। उन्होंने कहा कि देश को यह जानना चाहिए कि मंदिरों के चढ़ावे से शिक्षा और अस्पताल का निर्माण हो सकता है। यदि यह सब जगह शुरू हो जाए, तो भारत को विश्व गुरु बनने से कोई नहीं रोक सकता।
बागेश्वर धाम में यह विशाल कार्यक्रम 100 एकड़ से अधिक क्षेत्र में आयोजित किया जा रहा है। इसके लिए 50,000 स्क्वायर फीट का स्थायी डोम बनाया जा रहा है, जबकि कार्यक्रम स्थल पर 4,800 वर्गफीट में तीन स्तरों का मंच तैयार किया जा रहा है।