पीएम मोदी का मॉरीशस में हुआ भव्य स्वागत! कहा- सहयोग के नए रास्ते तलाशने का शानदार अवसर
2 दिन की राजकीय यात्रा पर मॉरीशस पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत हुआ। स्वागत करने के लिए प्रधानमंत्री नवीन रामगुलाम समेत अन्य लोग मौजूद रहे। भव्य स्वागत को लेकर प्रधानमंत्री ने ट्वीट कर धन्यवाद अदा किया।
नरेंद्र मोदी के स्वागत के दौरान उप प्रधानमंत्री, मॉरीशस के मुख्य न्यायाधीश, नेशनल असेंबली के स्पीकर, विपक्ष के नेता, विदेश मंत्री, कैबिनेट सचिव, ग्रैंड पोर्ट डिस्ट्रिक्ट काउंसिल के अध्यक्ष और कई अन्य लोग भी मौजूद थे। पीएम नवीन ने पीएम मोदी को माला पहनाई और गले लगाकर उनका अपने देश में अभिनंदन किया। इस दौरान पीएम मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर भी दिया गया।
भव्य स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट किया, 'मॉरीशस पहुंच गया हूं। मैं अपने मित्र प्रधानमंत्री डॉ. नवीनचंद्र रामगुलाम का हवाई अड्डे पर स्वागत करने के लिए आभारी हूं। यह यात्रा एक मूल्यवान मित्र से मिलने और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग के नए रास्ते तलाशने का एक शानदार अवसर है।