प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस और अमेरिका की यात्रा पर रवाना, ट्रंप से भी करेंगे मुलाकात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी चार दिवसीय यात्रा के लिए फ्रांस और अमेरिका रवाना हो गए हैं। इस दौरान वे फ्रांस में 'AI एक्शन समिट' की सह-अध्यक्षता करेंगे और फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा, पीएम मोदी मार्सिले में भारतीय वाणिज्य दूतावास का उद्घाटन करेंगे और अंतरराष्ट्रीय थर्मोन्यूक्लियर प्रायोगिक रिएक्टर परियोजना का दौरा भी करेंगे।
अमेरिका में ट्रंप से मुलाकात
प्रधानमंत्री मोदी अपनी यात्रा के दौरान अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से भी मुलाकात करेंगे, जो हाल ही में दूसरी बार राष्ट्रपति बने हैं। इस मुलाकात को भारत-अमेरिका द्विपक्षीय संबंधों को आगे बढ़ाने का एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है।
पीएम मोदी ने अमेरिका यात्रा को लेकर कहा कि हम दोनों देशों के लोगों के पारस्परिक लाभ के लिए मिलकर काम करेंगे और दुनिया के लिए एक बेहतर भविष्य को आकार देंगे। मैं अपने मित्र राष्ट्रपति ट्रंप से मिलने के लिए उत्सुक हूं। उनके पहले कार्यकाल के दौरान भारत-अमेरिका साझेदारी को मजबूत करने की मेरी बहुत अच्छी यादें हैं।
पीएम मोदी ने कहा कि यह यात्रा प्रौद्योगिकी, व्यापार, रक्षा और आपूर्ति श्रृंखला लचीलेपन के क्षेत्रों में भारत-अमेरिका साझेदारी को नई ऊंचाइयों तक ले जाने में मदद करेगी। उन्होंने इस यात्रा को भारत-अमेरिका संबंधों के भविष्य को मजबूत करने वाला एक महत्वपूर्ण कदम बताया।