भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी को लेकर पीएम मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष की बैठक, लिए गए कई निर्णय
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और यूरोपीय आयोग की अध्यक्ष उर्सुला वॉन डेर लेयेन ने संयुक्त प्रेस बयान जारी किया, जिसमें भारत-यूरोपीय संघ (EU) संबंधों को नई ऊंचाइयों तक ले जाने की प्रतिबद्धता दोहराई गई। दोनों नेताओं ने मुक्त व्यापार समझौते, सतत विकास, इंडो-पैसिफिक सहयोग और युवाओं की गतिशीलता सहित कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की।
मुक्त व्यापार समझौते को 2024 के अंत तक पूरा करने की दिशा में कार्य
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ के बीच रणनीतिक साझेदारी दो दशकों से अधिक पुरानी और स्वाभाविक है। इसकी नींव में विश्वास और लोकतांत्रिक मूल्य हैं। हमने अपनी टीमों को निर्देश दिया है कि पारस्परिक रूप से लाभकारी मुक्त व्यापार समझौते (FTA) को इस वर्ष के अंत तक साकार करने पर कार्य करें।
ईवी बैटरी, ग्रीन हाइड्रोजन और समुद्री प्लास्टिक पर संयुक्त शोध
संयुक्त बयान के दौरान पीएम मोदी ने कहा कि भारत और यूरोपीय संघ ईवी बैटरी, समुद्री प्लास्टिक और ग्रीन हाइड्रोजन के क्षेत्रों में संयुक्त अनुसंधान करेंगे। साथ ही, सतत शहरी विकास के लिए हमारी संयुक्त योजना को भी आगे बढ़ाया जाएगा।
भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) को बढ़ावा
पीएम मोदी ने कहा कि कनेक्टिविटी के क्षेत्र में, हम भारत-मध्य पूर्व-यूरोप आर्थिक गलियारे (IMEC) को ठोस रूप देने के लिए कदम उठा रहे हैं। यह गलियारा वैश्विक वाणिज्य, सतत विकास और समृद्धि को आगे बढ़ाने वाला एक प्रमुख इंजन साबित होगा।
इंडो-पैसिफिक महासागर पहल में यूरोपीय संघ की भागीदारी
पीएम मोदी ने इंडो-पैसिफिक क्षेत्र में शांति, सुरक्षा और स्थिरता के लिए भारत और यूरोपीय संघ के साझा दृष्टिकोण को रेखांकित किया। उन्होंने कहा कि हम इंडो-पैसिफिक महासागर पहल में शामिल होने के यूरोपीय संघ के फैसले का स्वागत करते हैं। साथ ही, इंडो-पैसिफिक और अफ्रीका में सतत एवं समावेशी विकास के लिए हम त्रिकोणीय विकास परियोजनाओं पर भी कार्य करेंगे।
शिक्षा, शोध और उद्योग साझेदारी को मिलेगा बढ़ावा
प्रधानमंत्री मोदी ने लोगों के बीच आपसी संपर्क को भारत-यूरोपीय संघ संबंधों की सबसे बड़ी संपत्ति बताते हुए कहा कि हमने शिक्षा, शोध और उद्योग साझेदारी को बढ़ाने पर सहमति व्यक्त की है। भारत की युवा प्रतिभा और यूरोप के नवाचार मिलकर असीम संभावनाएं पैदा कर सकते हैं।
यूरोपीय संघ की वीजा ‘कैस्केड’ व्यवस्था का स्वागत
पीएम मोदी ने कहा कि हम यूरोपीय संघ की नई वीज़ा ‘कैस्केड’ व्यवस्था का स्वागत करते हैं। इससे भारत के प्रतिभाशाली युवाओं को बेहतर गतिशीलता मिलेगी।
2025 से भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी के लिए नया रोडमैप
प्रधानमंत्री मोदी ने घोषणा की कि आज हमने फैसला किया है कि हम 2025 से भारत-यूरोपीय संघ साझेदारी के लिए एक साहसिक और महत्वाकांक्षी रोडमैप तैयार करेंगे। इसे अगले भारत-यूरोपीय संघ शिखर सम्मेलन के दौरान लॉन्च किया जाएगा।