मुंबई में पुष्पक एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों को कर्नाटक एक्सप्रेस ने कुचला, 8 की दर्दनाक मौत

Update: 2025-01-22 12:55 GMT

मुंबई। महाराष्ट्र के जलगांव से एक दर्दनाक हादसे की खबर सामने आई है। यहां तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस की चपेट में आने से 8 लोगों की मौत हो गई। यह हादसा उस वक्त हुआ जब पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैल गई, जिससे घबराए यात्री ट्रेन से नीचे उतरने लगे।

घटना के दौरान पुष्पक एक्सप्रेस में अचानक ट्रेन में आग लगने की अफवाह फैल गई। इस अफवाह से घबराए यात्रियों ने बिना स्थिति को समझे ट्रेन से छलांग लगा दी। कुछ यात्री पटरी पर उतरे दूसरी तरफ से आ रही तेज रफ्तार कर्नाटक एक्सप्रेस ने इन यात्रियों को कुचल दिया।

इस हादसे में 6 यात्रियों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं, अन्य घायल है। यात्रियों की मौत की संख्या बढ़ भी सकती है।

Tags:    

Similar News