पीएम मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी देने वाले को मुंबई पुलिस ने हिरासत में लिया, जानें कौन है आरोपी?
नई दिल्ली। मुंबई पुलिस कंट्रोल रूम में 11 फरवरी को एक कॉल आई, जिसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विमान पर आतंकी हमले की धमकी दी गई। पीएम मोदी इस समय फ्रांस दौरे पर हैं और इसके बाद अमेरिका जाने वाले हैं। उनके दो दिवसीय अमेरिकी दौरे से पहले इस धमकी ने सुरक्षा एजेंसियों को सतर्क कर दिया है।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने तुरंत अन्य एजेंसियों को सूचित कर जांच शुरू कर दी। मुंबई पुलिस ने जानकारी दी कि धमकी भरा कॉल करने वाले व्यक्ति को चेंबूर इलाके से हिरासत में लिया गया है। प्रारंभिक जांच में सामने आया कि आरोपी मानसिक रूप से अस्वस्थ है।
पहले भी मिल चुकी हैं धमकियां
यह पहली बार नहीं है जब पीएम मोदी को जान से मारने की धमकी मिली हो। इससे पहले भी कई बार इस तरह की धमकियां मिल चुकी हैं, जिससे उनकी सुरक्षा को लेकर एजेंसियां लगातार सतर्क रहती हैं।