तमन्ना भाटिया की 'ओडेला 2' का टीजर हुआ जारी, जानें फिल्म को लेकर क्या बोलीं अभिनेत्री

Update: 2025-02-22 07:44 GMT

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेत्री तमन्ना भाटिया इस वक्त अपनी आने वाली फिल्म 'ओडेला 2' को लेकर चर्चा में बनी हैं। जहां फिल्म का पहले तमन्ना ने पोस्टर जारी किया था। वहीं आज यानी कि शनिवार को इसका टीजर जारी हुआ है। जिसमें तमन्ना शानदार लुक में नजर आ रही है। जाहिर सी बात है 'ओडेला 2' का टीजर देखने के बाद तमन्ना ने फैंस का दिल जीत लिया है। वहीं अभिनेत्री ने प्रयागराज में चल रहे महाकुंभ से फिल्म के टीजर से पर्दा हटाया है। इसमें वे रौद्र रूप दिखाती नजर आईं हैं। अशोक तेजा के निर्देशन में बनी इस फिल्म को पैन इंडिया स्तर पर रिलीज किया जाएगा।

फैंस को फिल्म का करना होगा इंतजार

बता दें तमन्ना भाटिया ने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक पोस्ट शेयर कर 'ओडेला 2' के टीजर जारी होने की सूचना दी है। वहीं इस पोस्ट में उन्होंने लिखा कि जब शैतान वापस आता है, तो दैवीय शक्ति अपनी भूमि और अपनी विरासत की रक्षा के लिए आगे आती है। इसके साथ ही लिखा है कि फिल्म जल्द सिनेमाघरों में दस्तक देगी। हालांकि, रिलीज डेट का जिक्र नहीं किया गया है। इससे ऐसा लगता है फिल्म को लेकर फिलहाल तमन्ना के फैंस को इंतजार करना होगा।

Tags:    

Similar News