महाकुंभ : कैंट स्टेशन परिसर नो व्हीकल जोन घोषित, प्रवेश और निकासी पर बैरिकेड लगाए

By :  Aryan
Update: 2025-02-18 04:06 GMT

प्रयागराज। महाकुंभ के दौरान बढ़ती भीड़ के चलते स्टेशन परिसर को नो व्हीकल जोन घोषित किया है। स्टेशन के आसपास बैरिकेड किए गए हैं। सिर्फ रेल के अधिकारी और बड़े नेताओं की गाड़ियों को ही परमिशन है।



महाकुंभ के पलट प्रवाह की भीड़ को देखते हुए कैंट स्टेशन परिसर को नो व्हीकल जोन घोषित किया गया है।सर्कुलेटिंग एरिया में अस्थायी पुलिस चौकी भी बनाई गई है। मालगोदाम रोड पार्सल गेट के पास बैरियर लगाकर स्टेशन परिसर की ओर जाने वाली गाड़ियों को प्रतिबंधित कर दिया गया है।  

कैंट फ्लाईओवर के नीचे से स्टेशन आने वाले रास्ते पर भी आरपीएफ, जीआरपी ने बैरिकेडिंग की है। सिर्फ पैदल यात्रियों की आवाजाही पर छूट है। प्लेटफॉर्म पर जाने वाले यात्रियों का टिकट चेक करने के बाद ही और ट्रेन आने पर ही एंट्री दे रहे हैं। नियमित ट्रेनों में भीड़ बरकरार है। लंबी दूरी की नियमित ट्रेनों के सभी कोच ठसाठस हैं। जनरल से लेकर एसी कोच तक सबका एक जैसा हाल है। एसी का टिकट लेने वाले यात्री अपने सीट पर नहीं पहुंच पा रहे हैं।


बनारस स्टेशन पर श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ को देख प्लेटफार्मों पर रस्सी से बैरिकेडिंग की गई है। भीड़ प्रबंधन के तहत प्लेटफॉर्म के बीच में रस्सी लगाई गई है। एक तरफ से यात्री जा रहे हैं, दूसरी तरफ से आ रहे हैं। यह प्रयोग श्रद्धालुओं को काफी राहत देने वाला रहा। रात में शिवगंगा और बनारस सुपरफास्ट के समय यात्रियों की भीड़ ज्यादा रही। एफओबी पर एक जगह यात्रियों को इकट्ठा नहीं होने दिया गया।

Tags:    

Similar News