भाजपा के राज में लग रहा है जनता दरबार! दिया गया तमाम अधिकारियों को मौजूद रहने का निर्देश
गाजियाबाद। भारतीय जनता पार्टी के राज में पहली बार जनता दरबार का आयोजन आरंभ हुआ है। इसमें कोई शक नहीं कि ऐसे आयोजन से जनता को फायदा होगा। हालांकि आज आयोजित जनता दरबार में शिकायतों से संबंधित कुछ विभागों के अधिकारी उपस्थित नहीं हुए। ऐसे अधिकारियों को अगले दरबार में मौजूद रहने के निर्देश दिए गए हैं। बता दें कि पिछले वर्षों में गाजियाबाद के विधायकों द्वारा जनता दरबार कभी लगाया नहीं गया, अब संजीव शर्मा ने तहसील दिवस पर जनसुनवाई शुरू की है।
तहसील दिवस के दौरान सदर विधायक संजीव शर्मा की उपस्थिति में सभी विभाग के अधिकारीगण आम जनता की समस्याओं के निस्तारण हेतु वहां पर मौजूद रहे और संजीव शर्मा ने फरियादियों की शिकायत और परेशानी को दूर करने के लिए उपस्थिति एवं संबंधित अधिकारियों से त्वरित कार्रवाई कर ऑन द स्पॉट राहत देने का काम किया। जनप्रतिनिधि के रूप में इस तरह से किए जा रहे कार्य की काफी सराहना मिली। फरियादियों की लंबी भीड़ निश्चित रूप से सदर विधायक संजीव शर्मा की कार्यशाली से प्रभावित होकर भी अपनी समस्याओं के निस्तारण हेतु वहां पहुंची।
मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी ने बताया विधायक ने इस दौरान उपस्थित अधिकारियो से कहा है कि विभाग से संबंधित प्रमुख अधिकारी के न पहुंचने पर अब अगली समाधान बैठक में प्रमुख संबंधित अधिकारी को पहुंचना बेहद जरूरी है। सभी को जन समस्या निस्तारण करने के लिए एक अच्छे मन के साथ ही अपनी उपस्थिति देनी है। जनप्रतिनिधि के रूप में संजीव शर्मा के द्वारा इस कार्यशीलता से निश्चित रूप से जनता को उनकी परेशानियों से राहत मिलेगी और एक अच्छी सरकार का संदेश जनता तक पहुंचेगा।