Indian Idol 15: क्या रियलिटी शो इंडियन आइडल भी है स्क्रिप्टेड? हेमा मालिनी का स्क्रिप्ट के साथ फोटो वायरल
मुंबई। रियलिटी शो कितने रियल होते हैं, इसे लेकर अक्सर चर्चा होती रहती है। चाहे बिग बॉस हो, कोई सिंगिंग शो या फिर डांस शो, सभी पर ये आरोप लगते हैं कि ये स्क्रिप्टेड हैं और इनके विजेता पहले से तय होते हैं।
इसी सिलसिले में फेमस सिंगिंग रियलिटी शो इंडियन आइडल को भी घेर लिया गया है। दरअसल, शो के दौरान की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। तस्वीर में अभिनेत्री हेमा मालिनी स्क्रिप्ट पकड़े हुए नजर आ रही हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया यूजर्स ने शो पर सवाल उठाने शुरु कर दिए।
शो में गेस्ट थीं हेमा मालिनी
हेमा मालिनी होली स्पेशल एपिसोड में गेस्ट के रूप में शो में शामिल होने गई थी। इसी बीच हाथ में स्क्रिप्ट पकड़े वह कैमरे में कैद हो गईं। स्क्रिप्ट में हिन्दी में लिखा था, “हेमा जी मथुरा स्टाइल होली के बारे में बताएंगी: प्रियांशु इसे लट्ठ मार होली कहते हैं," इसके बाद लट्ठ मार होली के बारे में बताया गया।
शो हुआ ट्रॉल
इसके बाद ही शो की ट्रॉलिंग शुरु हो गई। एक यूजर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि रियलिटी शो स्क्रिप्टेड होते ही हैं, लेकिन इतने ज्यादा होते हैं, ये नहीं पता था। एक अन्य यूजर ने कहा कि, "आजतक सिर्फ उन पर शक था... लो आज सबूत भी मिल गया, इसलिए मैं सिर्फ इंडियन आइडल जैसे शो सिर्फ गाने सुनने के लिए देखता हूं..। वहीं एक और यूजर ने लिखा कि फर्जीवाड़ा अपने चरम पर है।