चैंपियन ट्रॉफी में भारत और न्यूजीलैंड की टीम अपने पूल में पहले नंबर के लिए खेलेंगी

By :  Aryan
Update: 2025-03-02 04:21 GMT

नई दिल्ली। पाकिस्तान में हो रहे आईसीसी चैंपियन ट्रॉफी के आखिरी लीग मैच में भारत और न्यूजीलैंड टीम का मुकाबला होगा। दोनों टीम अपने पूल में नंबर एक बने रहने के लिए खेलेंगी। इससे पहले दोनों टीम सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। भारतीय टीम में कई बदलाव होने की संभावना है। कप्तान रोहित शर्मा को भी आराम दिया जा सकता है। 

रोहित और शमी दोनों को आराम दिया जा सकता है। ग्रुप ए की दो टीमें भारत और न्यूजीलैंड चार-चार अंक लेकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं। जबकि बांग्लादेश और पाकिस्तान की टीम एक-एक अंक ही प्राप्त कर सकी है। ग्रुप बी में साउथ अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में प्रवेश कर चुके हैं। भारत जीत की लय को कायम रखना चाहेगा, लेकिन सेमीफाइनल से पहले कप्तान रोहित शर्मा और मोहम्मद शमी को आराम दिया जा सकता है। ऐसे में ऋषभ पंत को टूर्नामेंट में पहला मैच खेलने का मौका मिल सकता है।‌ शमी को भी पिंडली में परेशानी हो रही थी और उन्हें भी रिकवरी ब्रेक मिल सकता है। ऐसे में अर्शदीप उनकी जगह आ सकते हैं और चक्रवर्ती को कुलदीप की जगह उतारा जा सकता है। न्यूजीलैंड की टीम में पांच बाएं हाथ के बल्लेबाज हैं और अर्शदीप उनके खिलाफ घातक साबित हो सकते हैं।

Tags:    

Similar News