Share Market Closing bell: पांच दिन में बाजार में भारी गिरावट, बीएसई का मार्केट कैप घटा 9.3 लाख करोड़ रुपये
By : Nandani Shukla
Update: 2025-02-12 11:28 GMT
नई दिल्ली। बाजार में लगातार पांचवे दिन भारी गिरावट देखी गई। इस दौरान बीएसई पर लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप 9.3 लाख करोड़ रुपये घटकर 408.52 लाख करोड़ रुपये हो गया। बता दें कि पांच दिनों में शेयर निवेशकों की पूंजी 16.97 लाख करोड़ रुपये घट गई।
30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 1,018.20 अंक या 1.32 प्रतिशत गिरकर दो सप्ताह के निचले स्तर 76,293.60 पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,281.21 अंक या 1.65 प्रतिशत गिरकर 76,030.59 पर आ गया। वहीं, एनएसई निफ्टी 309.80 अंक या 1.32 प्रतिशत टूटकर 23,071.80 अंक पर आ गया। इस दौरान 44 शेयर गिरावट के साथ और छह शेयर लाभ के साथ बंद हुए।