गुजरात के कच्छ में बस और ट्रक की भीषण टक्कर, 9 की मौत, 38 घायल
By : Tripada Dwivedi
Update: 2025-02-21 08:46 GMT
भुज। गुजरात के कच्छ जिले में केरा और मुंद्रा के बीच एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जहां निजी बस और ट्रक की टक्कर में 9 लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हो गए।
हादसे के वक्त बस में 40 से अधिक यात्री सवार थे। दुर्घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोग, पुलिस और 108 आपातकालीन टीम मौके पर पहुंच गई। घायलों को तत्काल अस्पताल ले जाया गया, जहां उनका इलाज जारी है। प्रशासन की ओर से राहत और बचाव कार्य जारी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।