शेयर बाजार में लौट आई हरियाली, सेंसेक्स में 341 अंकों का उछाल, जानें निफ्टी कितने अंक पर हुआ बंद
By : Varta24 Desk
Update: 2025-03-17 10:56 GMT
नई दिल्ली। ऐसा लगता है शेयर बाजार के अच्छे दिन लौट आए हैं। दरअसल, कारोबारी सप्ताह के पहले दिन शेयर बाजार में हरियाली लौट आई है। आज प्रमुख बेंचमार्क सूचकांक हरे निशान पर बंद हुए हैं। बेंचमार्क बीएसई सेंसेक्स आज 341.04 अंक ऊपर बंद हुआ। 30 शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स 111.55 अंक या 0.50 प्रतिशत की तेजी के 22,508.75 पर बंद हुआ।
बता दें कि हफ्ते के पहले ट्रेडिंग सेशन में बाजार बंद होने तक BSE Sensex 341 अंकों यानी 0.46 फीसदी की उछाल के साथ 74,169.95 के स्तर पर बंद हुआ, वहीं NSE निफ्टी 111 अंकों से ज्यादा यानी 0.50% की तेजी के साथ 22,508.75 के स्तर पर ट्रे़ड करता दिखा।