Gold smuggling: रान्या राव ने डीआईआई पर लगाया थप्पड़ मारने का आरोप , जानें क्या कहा
बेंगलुरू। सोना तस्करी मामले में कन्नड़ अभिनेत्री रान्या राव को बेंगलुरू एयरपोर्ट से गिरफ्तार किया गया था। अब रान्या ने राजस्व खुफिया निदेशालय के अफसर पर कई आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि डीआईआई के अधिकारी ने कई बार थप्पड़ मारे, खाना नहीं दिया और उनसे सादे कागज पर दस्तखत करने को कहा है। रान्या राव ने अतिरिक्त महानिदेशक को लिखे एक पत्र में कहा कि वह निर्दोष हैं और उन्हें गलत केस में फंसाया गया है।
40 सादे पेज पर साइन करने का डाला दबाव
वहीं रान्या के अनुसार कई बार कहने के बावजूद उन्होंने सादे कागजों पर साइन नहीं किए। रान्या ने आगे कहा कि डीआईआई के अफसरों ने उनके सामने 50-60 टाइप हुए पेज रखे और उन पर साइन करने के लिए दबाव डाला। इसके अलावा 40 सादे पेज पर साइन करने का दबाव डाला है जबकि रान्या ने आगे आरोप लगाते हुए कहा कि मेरी गिरफ्तारी से लेकर मुझे अदालत में पेश किए जाने तक मुझे मारा-पीटा गया। उस अफसर को मैं पहचान सकता हूं जिसने मुझे 10-15 थप्पड़ मारे हैं। इतना ही नहीं आगे आरोप में कहा कि बार-बार यातना दिए जाने के बावजूद मैंने उन कागजों पर दस्तखत नहीं किए जो उन्होंने तैयार किए थे।
17 सोने के टुकड़े हुए बरामद
बता दें कि रान्या ने इससे पहले डीआरआई को दिए बयान में कुबूल किया कि उनके कब्जे से 17 सोने के टुकड़े बरामद हुए थे। रान्या राव ने यह भी कुबूल किया कि उन्होंने न सिर्फ दुबई की यात्रा की बल्कि उन्होंने यूरोप, अमेरिका और मध्य पूर्व देशों का सफर किया। इसके बाद रान्या ने कुछ भी कहने से मना कर दिया था।