राष्ट्रपति भवन परिसर में अमृत उद्यान का द्वार 2 फरवरी को आम लोगों के लिए खुलेगा, जानें उद्यान में पहुंचने का रास्ता और क्या होगा रिस्ट्रिक्शन
नई दिल्ली। दिल्ली में स्थित राष्ट्रपति भवन परिसर का अमृत उद्यान एक बार फिर 2 फरवरी से आम नागरिकों के लिए खोला जा रहा है। आम लोग अमृत उद्यान में 30 मार्च तक, मंगलवार से रविवार, सुबह 10 बजे से शाम 6:55 बजे तक जा सकेंगे। हालांकि, सोमवार को यह बंद रहेगा, और फरवरी महीने में कुछ विशेष दिनों के कारण भी यह बंद रहेगा। विशेष रूप से, 5 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान के कारण अमृत उद्यान बंद रहेगा। बता दें कि राष्ट्रपति कार्यालय और निवास के साथ स्थित अमृत उद्यान 15 एकड़ के विशाल क्षेत्र में फैला हुआ है।
प्रवेश कैसे मिलेगा:
आम लोग राष्ट्रपति भवन के गेट नंबर 35 से अमृत उद्यान में प्रवेश कर सकेंगे, जो कि राष्ट्रपति भवन और नॉर्थ एवेन्यू के मीटिंग पॉइंट के पास स्थित है। अमृत उद्यान तक पहुंचने के लिए आप केंद्रीय सचिवालय से मेट्रो ले सकते हैं। इसके बाद, गेट नंबर 35 तक शटल बस सेवा उपलब्ध होगी, जो हर 30 मिनट में सुबह 9:30 बजे से शाम 6:00 बजे के बीच चलेगी।
क्या करना है वर्जित ?
बता दें कि आप अमृत उद्यान में फोन तो ले जा सकते है, लेकिन आप वहां फोटो और वीडियो नहीं बना सकेंगे। साथ ही साथ वहां पान और सिरगेट और अन्य सामान अंदर लेना वर्जित रहेगा। इसके अलावा आप पानी का बोतल, बच्चे के दूध की बोतल, पर्स, छाता और हैंडबैग लेकर अंदर जा सकते हैं।