प्रयागराज। महाकुंभ मेला क्षेत्र के सेक्टर 18 और 19 में शनिवार को अचानक कई पंडालों में आग लग गई। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की कई गाड़ियां मौके पर रवाना हो गईं। राहत की बात यह है कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। हालांकि, आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल सका है।
गौरतलब है कि 9 फरवरी की रात को भी सेक्टर 23 के अरैल क्षेत्र में आग लग गई थी। अब एक बार फिर से आग लगने की घटना से मेला क्षेत्र की सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं। प्रशासन ने मेला क्षेत्र में फायर ब्रिगेड की निगरानी बढ़ाने और आग से बचाव के लिए कड़े निर्देश जारी किए हैं।