सीएम योगी ने महाकुंभ 2025 का किया विसर्जन, संगम पर श्रद्धालुओं का आना अभी तक जारी

Update: 2025-02-27 06:40 GMT

प्रयागराज। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर 45 दिवसीय धार्मिक समागम महाकुंभ 2025 का समापन हो गया, लेकिन इसके बावजूद प्रयागराज के त्रिवेणी संगम पर श्रद्धालुओं का पवित्र स्नान के लिए आना जारी है।

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ आज गुरुवार को अफसरों, कर्मचारियों और संस्थाओं को सम्मानित करेंगे। इस समारोह में महाकुंभ मेले के दौरान बने चार विश्व कीर्तिमानों के सर्टिफिकेट भी मिलने की उम्मीद है।

वहीं, गुरुवार को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रयागराज पहुंचे, जहां उन्होंने अरैल घाट पर स्वच्छता अभियान में भाग लिया। इसके बाद सीएय योगी ने महाकुंभ आयोजन का विसर्जन किया। इस दौरान उपमु्ख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक और कैबिनेट मंत्री शामिल रहें।


Tags:    

Similar News