सीएम योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे, कई अहम फैसले लेने की संभावना
By : Aryan
Update: 2025-03-10 03:54 GMT
लखनऊ। यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कैबिनेट की बैठक में हिस्सा लेंगे। कई अहम फैसले लेने की संभावना है। जानकारी के अनुसार आज होने वाली बैठक में कई अहम फैसले हो सकते हैं। वहीं देर शाम सीएम जेवर एयरपोर्ट के निर्माण कार्य की समीक्षा भी करेंगे, ताकि जल्द पीएम मोदी से लोकार्पण कराया जा सके।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में सोमवार सुबह कैबिनेट की बैठक होगी, जिसमें कई विभागों के प्रस्तावों को मंजूरी प्रदान की जाएगी। तत्पश्चात योगी मंत्रिमंडल की बैठक करेंगेज, जिसमें मंत्रियों को आगामी कार्यक्रमों और संगठनात्मक चुनावाें के दृष्टिगत अहम दिशा-निर्देश दिया जाएगा।