चैंपियंस ट्रॉफी 2025: पाक में होगी ओपनिंग सेरेमनी, रोहित शर्मा के शामिल होने की संभावना
नई दिल्ली। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का आगाज 19 फरवरी से होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट पाकिस्तान की मेजबानी में हाइब्रिड मॉडल के तहत खेला जाएगा, जहां टीम इंडिया अपने सभी मुकाबले दुबई में खेलेगी। टूर्नामेंट का पहला मैच भारत 20 फरवरी को बांग्लादेश के खिलाफ खेलेगा।
भारतीय टीम का स्क्वाड अभी घोषित नहीं किया गया है। रिपोर्ट्स के अनुसार, 19 जनवरी को चयन समिति की बैठक होगी, जिसमें टीम का ऐलान संभव है। इससे पहले टीम इंडिया 6 फरवरी से इंग्लैंड के खिलाफ तीन मैचों की वनडे सीरीज खेलेगी।
चैंपियंस ट्रॉफी की ओपनिंग सेरेमनी पाकिस्तान में होगी। न्यूज एजेंसी आईएएनएस की रिपोर्ट के मुताबिक, भारतीय कप्तान रोहित शर्मा उद्घाटन समारोह के लिए पाकिस्तान जा सकते हैं। सभी टीमों के कप्तानों को इस भव्य समारोह में आमंत्रित किया गया है।