अमेजोन-फ्लिपकार्ट के गोदामों पर बीआईएस की छापेमारी, जानें क्या-क्या सामान हुआ जब्त
नई दिल्ली। अमेजोन, फ्लिपकार्ट और बिगबास्केट जैसी कई बड़ी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों पर भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) की कार्रवाई हुई। बीआईएस ने इन इ-कामर्स प्लेटफॉर्म के गोदामों पर छापेमारी की और बिना बीआईएस सर्टिफिकेशन के कई प्रोडक्ट जब्त किए।
बीआईएस उपभोक्ताओं के लिए उत्पादों की गुणवत्ता और सुरक्षा सुनिश्चित करता है। इन कंपनियों को बगैर गुणवत्ता सर्टिफिकेट वाले प्रोडक्ट बेचने पर बीआईएस ने नॉटिस भी जारी किया। इस एक्शन पर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (कैट) ने भी सरहाना की। कैट के राष्ट्रय महामंत्री प्रवीन खंडेलवाल ने कहा कि ये कंपनियां लगातार देश के कानूनों का उल्लंघन कर रही थीं। वह जल्द ही केंद्रीय वाणिज्य मंत्री पीयूष गोयल और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी से मुलाकात कर सख्त नियमों को लागू करने की मांग करेंगे।
बीआईएस का बड़ा एक्शन
दिल्ली, लखनऊ और गुरुग्राम जैसे शहरों में बीआईएस ने तलाशी अभियान चलाया है। इस दौरान 7 मार्च को लखनऊ के एक अमेजोन गोदाम से 215 खिलौने और 24 हैंड ब्लेंडर जब्त किए गए। वहीं, इससे पहले गुरुग्राम स्थित अमेजोन के ही एक गोदाम से गैर-प्रमाणित 58 एल्यूमीनियम पन्नी, 34 धातु की पानी की बोतलें, 25 खिलौने, 20 हैंड ब्लेंडर, जैसे कई सामान जब्त हुए। फ्लिपकार्ट के एक गोदाम पर छापेमारी करते हुए बीआईएस ने स्टेनलेस स्टील की बोतलें, खिलौने और अप्रमाणित स्पीकर जब्त किए। डिजीस्मार्ट, एक्टिवा, इनालसा, और सेलो स्विफ्ट जैसे ब्रांड के सामान जब्त किए गए।