वोटों की गिनती से पहले AAP ने सरकार बनाने का किया दावा, जानें कितनी सीटों पर जीत की ठोंकी ताल!

Update: 2025-02-07 10:13 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 की मतगणना से पहले आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाने का दावा किया है। पार्टी के वरिष्ठ नेता और मंत्री गोपाल राय ने कहा कि अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में हुई बैठक में सभी उम्मीदवारों ने अपनी रिपोर्ट दी है, जिसके अनुसार AAP लगभग 50 सीटें जीत रही है, जबकि 6-7 सीटों पर कांटे की टक्कर है।

'ऑपरेशन लोटस' चलाने की कोशिश का आरोप

गोपाल राय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि 'गाली गलोच पार्टी' माहौल बनाने की कोशिश कर रही है कि वे सरकार बनाएंगे, लेकिन उनकी हताशा हकीकत बयां कर रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि भाजपा AAP के विधायकों को मंत्री पद का लालच देकर अपने पाले में लाने की कोशिश कर रही है।

भाजपा पर मनोवैज्ञानिक दबाव बनाने का आरोप

AAP नेता ने कहा कि भाजपा एग्जिट पोल का इस्तेमाल करके 'ऑपरेशन लोटस' चलाने का प्रयास कर रही है और मनोवैज्ञानिक दबाव बनाना चाहती है लेकिन अरविंद केजरीवाल ने सभी उम्मीदवारों को साफ कर दिया है कि AAP सरकार बनाने जा रही है।

Tags:    

Similar News