दिल्ली में सीएम पद को लेकर आतिशी ने पीएम मोदी पर साधा निशाना! कहा- प्रधानमंत्री को 48 विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं
नई दिल्ली। दिल्ली में भाजपा 27 साल बाद सरकार बनाएगी। मगर अब तक मुख्यमंत्री कौन बनेगा इसका फैसला नहीं लिया गया है। इस पर आम आदमी पार्टी की सांसद आतिशी ने भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि चुनाव नतीजे घोषित हुए 10 दिन हो चुके हैं, लेकिन भाजपा अब तक अपना मुख्यमंत्री चेहरा तय नहीं कर पाई है। उन्होंने कहा कि जनता को उम्मीद थी कि 9 फरवरी को भाजपा अपना सीएम उम्मीदवार घोषित करेगी और 10 फरवरी को शपथ ग्रहण समारोह होगा, लेकिन अब तक कोई फैसला नहीं लिया गया।
आतिशी ने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को अपने 48 विधायकों में से किसी पर भी भरोसा नहीं है और भाजपा के पास दिल्ली सरकार चलाने के लिए कोई सक्षम नेता नहीं है। उन्होंने इसे भाजपा की असमंजसपूर्ण स्थिति करार दिया और कहा कि जनता अब भी सरकार बनने का इंतजार कर रही है।