क्या तुम हिमालय जा रहे हो? पीएम मोदी ने पवन कल्याण से किया सवाल, जानें क्या है किस्सा?

Update: 2025-02-20 11:14 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली की नई मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री पवन कल्याण के बीच हुई मजेदार बातचीत सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

समारोह के दौरान पीएम मोदी ने एनडीए सहयोगियों का अभिवादन किया और आंध्र प्रदेश के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू से भी गर्मजोशी से मुलाकात की। हालांकि, सबसे ज्यादा सुर्खियां पवन कल्याण और पीएम मोदी की बातचीत ने बटोरीं।

शपथ ग्रहण के बाद जब पवन कल्याण मीडिया से रूबरू हुए, तो पत्रकारों ने उनसे पीएम मोदी के साथ हुई बातचीत को लेकर सवाल किया। इस पर पवन कल्याण ने मुस्कुराते हुए कहा कि प्रधानमंत्री हमेशा मेरे साथ मजाक करते हैं। आज उन्होंने मेरे पहनावे को देखकर पूछा कि क्या तुम सब कुछ छोड़कर हिमालय जा रहे हो?

दरअसल, पवन कल्याण ने आज सादे सूती कपड़ों और आध्यात्मिक जीवनशैली तरीके वाले कपड़े पहन कर आए हुए थे कि उन्होंने कहा कि मैनें तुरंत पीएम मोदी को भरोसा दिलाया कि अभी वे कहीं नहीं जा रहे। अभी बहुत काम बाकी है... हिमालय इंतजार कर सकता है।

बता दें, कि पवन कल्याण की पार्टी जनसेना आंध्र प्रदेश में बीजेपी और टीडीपी की सहयोगी है। हालिया चुनावों में इस गठबंधन ने शानदार जीत दर्ज की और पवन कल्याण को आंध्र प्रदेश का उपमुख्यमंत्री बनाया गया। पीएम मोदी और पवन कल्याण की दोस्ताना बातचीत हमेशा देखी जाती है।

Tags:    

Similar News