चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद रोहित शर्मा ने कहा- अफवाहें मत फैलाइए, मैं वनडे में खेलता रहूंगा!
नई दिल्ली। रोहित शर्मा की अगुवाई में भारतीय टीम ने न्यूजीलैंड को हराकर आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी का तीसरा खिताब अपने नाम किया। दुबई में खेले गए फाइनल मुकाबले में भारत ने न्यूजीलैंड को 4 विकेट से मात दी और 12 साल बाद चैंपियंस ट्रॉफी जीतने का सूखा खत्म किया।
भारत की ऐतिहासिक जीत के बाद रोहित शर्मा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी रिटायरमेंट को लेकर कहा कि मैं वनडे फॉर्मेट से संन्यास नही ले रहा हूं। कृपया अफवाहें मत फैलाइए।
फाइनल मैच में न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 7 विकेट खोकर 251 रन बनाए। भारत ने 49 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 254 रन बनाकर जीत दर्ज की।
भारत की इस शानदार जीत में कप्तान रोहित शर्मा ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने 83 गेंदों में 76 रन बनाए, जिसमें 7 चौके और 3 छक्के शामिल थे। उनके आउट होने के बाद श्रेयस अय्यर और अक्षर पटेल ने 61 रनों की साझेदारी कर पारी को संभाला।