केजरीवाल के घर पहुंची ACB की टीम, AAP की लीगल टीम ने कहा- बिना नोटिस आए हैं

Update: 2025-02-07 10:48 GMT

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के विधायकों को रिश्वत देने के आरोपों की जांच को लेकर भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) की एक टीम शुक्रवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर पहुंची।

इस पर AAP नेताओं ने भाजपा पर निशाना साधते हुए इसे चुनावी चाल करार दिया। AAP के लीगल सेल के अध्यक्ष संजीव नासियार ने कहा कि ACB अधिकारियों के पास कोई तलाशी नोटिस या दस्तावेज नहीं था। उन्होंने आरोप लगाया कि संजय सिंह पहले से ही ACB कार्यालय में भाजपा के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने पहुंचे थे, लेकिन भाजपा चुनावी हार से ध्यान भटकाने के लिए ये हथकंडे अपना रही है।

वहीं, केजरीवाल के वकील ऋषिकेश कुमार ने ACB की कार्रवाई को गैरकानूनी बताते हुए कहा कि जांच या तलाशी के लिए किसी के घर में घुसने के लिए लिखित आदेश होना चाहिए। बिना कानूनी आदेश के घुसना अतिक्रमण है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि ACB टीम स्टेशनरी का सामान लिए बिना किसी आधिकारिक दस्तावेज के पहुंच गई।

भाजपा ने AAP के आरोपों को झूठा बताते हुए कहा कि जांच एजेंसियां कानूनी प्रक्रिया के तहत काम कर रही हैं और आम आदमी पार्टी "बचाव की राजनीति" कर रही है।

Tags:    

Similar News