महाकुंभ में 50 करोड़ लोगों ने लगाई डुबकी, योगी का अखिलेश पर तंज! कहा- चोरी-छिपे संगम स्नान कर आए, औरों को मना कर रहे

Update: 2025-02-12 12:03 GMT

बागपत। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के बागपत में एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि महाकुंभ में अब तक 50 करोड़ लोग डुबकी लगा चुके हैं और यह संख्या लगातार बढ़ रही है। यह विश्व का सबसे बड़ा धार्मिक आयोजन बन रहा है, जिसमें देश-विदेश से भक्त पहुंच रहे हैं। सरकार द्वारा व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और श्रद्धालुओं को सुविधाएं देने के लिए विशेष इंतजाम किए गए हैं।

वहीं, उन्होंने विपक्ष पर तंज कसते हुए समाजवादी पार्टी के प्रमुख अखिलेश यादव पर निशाना साधा। सीएम योगी ने कहा कि कुछ लोगों की आदत होती है चोरी-छिपे काम करने की। जब कोरोना महामारी आई, तो उन्होंने चोरी-छिपे वैक्सीन लगवा ली, लेकिन जनता से कहते रहे कि मत लगवाओ। अब वही लोग चोरी-छिपे संगम में भी स्नान कर आए और जनता को कह रहे हैं कि मत जाओ।

Tags:    

Similar News