दिल्ली सिलेंडर ब्लास्ट: दिल्ली के ग़ाज़ीपुर गांव में खाना बनाते समय फटा गैस सिलेंडर, दंपत्ति झुलसे
गाजीपुर गांव में बुधवार की रात एलपीजी गैस सिलेंडर में लीकेज होने से दंपती झुलस गए। सविता और उनके पति हरेंद्र को इलाज के लिए एलबीएस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें सफदरजंग रेफर कर दिया गया. बताया जा रहा है कि ये हादसा खाना बनाते समय हुआ. इसमें सविता 75 प्रतिशत जल गई है।
दिल्ली पुलिस के मुताबिक, कल आधी रात को एक पीसीआर कॉल मिली कि गाजीपुर गांव में खाना बनाते समय एलपीजी सिलेंडर फट गया. इस हादसे में दम्पति झुलस गये। घायलों को बेहतर उपचार के लिए सफदरजंग अस्पताल ले जाया गया। पता चला कि एलपीजी गैस रिसाव के कारण सविता गंभीर रूप से झुलस गई थी।
वहीं पति हरेंद्र का हाथ भी झुलस गया। सविता 75 फीसदी जली है जबकि हरेंद्र पांच फीसदी झुलसा है। यह परिवार यहां किराये के मकान में रहता है। हरेंद्र ऑटो चालक है और सरिता गृहिणी है.