बिग बॉस सेलिब्रिटी हेमा शर्मा (वायरल भाभी) ने आज रात गाजियाबाद में खोला राज! कैसे पहुंचीं मुरादनगर से बिग बॉस 18 तक
गाजियाबाद। मुरादनगर से बिग बॉस 18 में मुम्बई तक का सफर तय कर अपना नाम पूरे भारत में मशहूर करने वाली बिग बॉस सेलिब्रिटी हेमा शर्मा (वायरल भाभी) फिल्म प्रोड्यूसर मनोज शर्मा के निमंत्रण पर एक प्रेस वार्ता में गाजियाबाद राजनगर एक्सटेंशन स्थित kdmg सेंट्रल पॉइंट पर पहुंची ।
मीडिया से रूबरू होते हुए सेलिब्रेटी हेमा शर्मा ने कहा कि मेरा बचपन से संगीत पर थिरकना ही मेरा हुनर बना। मुझे जिंदगी में अपनी प्रतिभा प्रदर्शन से पहचान बनाने की ललक लगी। मेरा मुंबई का सफर 2017 से शुरू हुआ। मैने अपने जिंदगी में एक एक पल को अपनी मंजिल पाने में लगाया है। क्योंकि हमारे पास अपने जीवन के सपनों को पूरा करने के लिए खुली आंखों से बिना रुके कठोर परिश्रम करना पड़ता है। पत्रकारों के तमाम सवालों के जवाब देने के बाद हेमा शर्मा ने अपने संदेश में कहा कि दृढ़ संकल्प के साथ आगे बढ़ने का जज़्बा ही आपकी मंजिल तक पहुंचने का सरल रास्ता है। क्योंकि मंजिल पाने के लिए पैसे का इंतजाम किया जा सकता है, साधन उपलब्ध हो सकते हैं परंतु हौंसला और पक्का इरादा खुद का होता है। मैं आज मुंबई फिल्म नगरी में अपने परिचय में हेमा शर्मा मुरादनगर बड़ी शान से कह डालती हूं।
प्रेस वार्ता के दौरान मुख्य अतिथि के रूप में फिल्म प्रोड्यूसर मनोज शर्मा, प्रेस संयोजक के रूप में भाजपा के महानगर मीडिया प्रभारी प्रदीप चौधरी सहित कंट्री इन के उपाध्यक्ष सुदेश कुमार श्रीवास्तव, अपूर्वा चौधरी, ललित चौधरी, बालकिशन गुप्ता, अशोक भारतीय, सौरभ यादव, समीर शर्मा, आशु पंडित, मनोज गुप्ता आदि शहर के गणमान्य मौजूद रहे।
केडीएमजी ग्रुप के सीईओ आशीष गोयल ने ने हेमा शर्मा का बुके देकर स्वागत अभिनंदन भी किया। अन्य सभी गणमान्यों ने भी स्वागत अभिनंदन की परंपरा को जीवित रखा।