गाजियाबाद। गाजियाबाद के लोनी बॉर्डर थाना क्षेत्र के कृष्ण विहार कॉलोनी स्थित घर में खड़े दो ट्रैक्टरों को चोरों ने चोरी कर लिए। चोरी की घटना सीसीटीवी में कैद हुई। ट्रैक्टर मालिक को सुबह उठने पर चोरी का पता चला। चोरी की सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। कृष्ण विहार की फेस टू कॉलोनी में रहने वाले नरेंद्र भाटी ने बताया कि वह रोड़ी डस्ट का काम करते हैं। रविवार रात वह घर के बाहर ट्रैक्टर खड़े हुए थे। अज्ञात चोर रात करीब 2 बजे आए और उनके दोनों ट्रैक्टर चोरी करके ले गए। उन्होंने पुलिस को शिकायत देकर कार्रवाई की मांग की है। एसीपी अंकुर विहार अजय कुमार ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों की पहचान के प्रयास किया जा रहे हैं।