रेखा गुप्ता का बजट 'तय' करेगी जनता, लोगों से मांगी राय, जानें किस तरह से

Update: 2025-03-03 08:28 GMT

नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा बजट से पहले रेखा गुप्ता सरकार ने एक फैसला लिया है। अनुमान है कि, दिल्ली का इस बार का बजट जनता को लुभाएगा। बजट 24 मार्च से 26 मार्च के बीच पेश हो सकता है। वहीं बजट के लिए सरकार में मंत्री, विधायक, अधिकारी जनता से राय लेंगे। इसके अलावा अलग -अलग सुझाव देने के लिए उनको विधानसभा बुलाया जाएगा।

दरअसल, सीएम रेखा गुप्ता ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि विकास की रफ्तार को तेज करने के लिए सरकार जो है समाज के सभी वर्गों को साथ में लेते हुए उनके सुझावों को शामिल करने का प्रयास करेगी। यह बजट दिल्ली का बजट है। इसमें जनता के प्रत्येक वर्ग के सुझाव शामिल होगें।

बता दें इस दौरान सीएम ने आगे कहा कि हमारे संकल्प पत्र में जो फोकस के क्षेत्र में हमने महिलाओं को आर्थिक सहायता,सार्वजनिक परिवहन को बढ़ावा,स्वास्थ्य सेवा का विस्तार,प्रदूषण को कम करना, नौकरियां, शिक्षा की बेहतर व्यवस्था, भोजन, वरिष्ठ नागरिकों का कल्याण, यमुना नदी की सफाई, कल्याणकारी योजनाओं को जारी रखने जैसे महत्वपूर्ण विषय हमारे संकल्प में शामिल हैं।

पांच मार्च को अलग-अलग महिला संगठनों को बुलाया

हालांकि, दिल्ली सरकार ने एक वेबसाइट ईमेल viksitdelhibudget-25@delhi.gov.in और एक व्हाट्सएप नंबर 9999962025 जारी किया है। जिसमें लिखित में दिल्ली का कोई भी व्यक्ति अपने सुझाव भेज सकता है। वहीं सीएम रेखा ने कहा कि इसके लिए अलग-अलग महिला संगठनों को पांच मार्च को बुलाया गया है। 6 मार्च को व्यापारिक वर्ग को बुलाया गया है। दिल्ली देहात, सभी शिक्षा जगत के लोग,युवा इन सबको हमारे मंत्री, हमारे विधायक संपर्क करेंगे और उनके सुझाव लेंगे। इसके आधार पर ही दिल्ली का बजट तैयार होगा। 

Tags:    

Similar News