मुंबई। सनी देओल 90 के दशक के एक शानदार एक्टर रहे। उनके दमदार डायलॉग और कलाकारी ने सबको अपना दीवाना बना दिया। साथ ही बॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजा दिया था।
सनी की हर मूवी का फैंस को इंतजार रहता है। 'गदर 2' की कामयाबी के बाद अब 'जाट' से सनी दोबारा बॉलीवुड में हंगामा मचाने को तैयार हैं। गदर 2 के बाद उनके करियर की दूसरी बेस्ट ओपनिंग कलेक्शन करने वाली मूवी बन गई है।
पहले दिन ही छाई जाट
सनी की फिल्म जाट का टीजर और ट्रेलर तो जनता को काफी पसंद आया था लेकिन फिल्म के गाने थोड़े फीके से नजर आए। एक फिल्म को उसके गाने ही दमदार और लोगों के बीच माहौल बनाते हैं। ऐसे में ऑडियंस ने सुबह थिएटर्स से फिल्म की रिपोर्ट्स सामने आने का इंतजार किया।
पॉजिटिव रिस्पॉन्स आने के बाद दोपहर से 'जाट' के शोज में ऑडियंस बढ़नी शुरू हुई और बढ़ती चली गई। रिपोर्ट्स के अनुमान से 'जाट' ने पहले दिन डबल डिजिट में कमाई की है। फाइनल आंकड़ों में सनी की फिल्म का ओपनिंग कलेक्शन 10 करोड़ से थोड़ा ज्यादा हो सकता है।
दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग कलेक्शन करने वाली मूवी
सनी की फिल्मों का जादू 90s और शुरुआती 2000s में इस कदर चलता था। तब सनी की बहुत सी फिल्में बॉलीवुड में बड़ी ओपनिंग दर्ज करती थीं। लेकिन 40 करोड़ के साथ 'गदर 2' ही सनी की सबसे बड़ी ओपनिंग वाली फिल्म है। इसके बाद उनकी सबसे बड़ी ओपनिंग 7.95 करोड़ थी, जो 2011 में 'यमला पगला दीवाना' से आई थी।
छुट्टी का असर
सनी की मूवी को गुरुवार के दिन भर बी और और सी क्लास से सिंगल स्क्रीन थिएटर्स और मास सेंटर्स में 'जाट' को जमकर ऑडियंस मिल रही है, लेकिन दिल्ली-मुंबई जैसे मेट्रो में फिल्म को बहुत बड़ी शुरुआत नहीं मिली है। जिसकी दो वजहें हो सकती हैं- 'जाट' का कंटेंट बहुत मेट्रो शहरों की मल्टीप्लेक्स ऑडियंस के लिहाज से बहुत सॉलिड नहीं है और महावीर जयंती की सरकारी छुट्टी का बहुत असर इन शहरों के प्राइवेट सेक्टर में काम करने वाले लोगों पर नहीं पड़ता। जिस कारण मूवी का कलेक्शन थोड़ा धीमा है।