Chandigarh Highway Accident: चंडीगढ़ हाईवे पर उकलाना में धुंध के चलते हादसा, चार की मौत, कई घायल
हिसार। ठंड के कारण कई जगहों से सड़क हादसों की खबरें सामने आ रही हैं। इसी बीच, हिसार-चंडीगढ़ नेशनल हाईवे पर उकलाना के सूरेवाला चौक के पास घने कोहरे के चलते एक कार डिवाइडर से टकराकर पलट गई, जिससे कई गाड़ियों में टक्कर हो गई। राहत और बचाव कार्य के लिए कुछ लोग पहुंचे, तभी पीछे से आ रहा ट्रक लोगों पर चढ़ गया और वह भी पलट गया। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि कुछ लोग घायल हो गए हैं।
जानकारी के अनुसार, शनिवार सुबह करीब 8 बजे उकलाना के सूरेवाला चौक से एक कार चंडीगढ़ की ओर जा रही थी। घने कोहरे के कारण कार नियंत्रण खो बैठी और डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। इस हादसे में मरने वाले 4 लोगों की पहचान अभी तक नहीं हो सकी है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और क्रेन की मदद से ट्रक को हटाया। वाहनों को दूसरी ओर डायवर्ट किया गया।