‘मैंने गर्भ में सीखा सिनेमा, उधास मामा की लोरियों से सीखा संगीत, धूम 4 के लिए…
यशराज फिल्म्स की कामयाब फिल्मों में शुमार 'धूम' और 'धूम 2' के निर्देशक संजय गढ़वी नहीं रहे। बीते साल नवंबर में उनके जन्मदिन के मौके पर अमर उजाला ने उनसे जब बात की तो लगा था कि वह जमाने भर का दर्द अपने सीने में दबाए बैठे हैं। ‘अमर उजाला’ से इस एक्सक्लूसिव बातचीत में संजय गढवी ने कहा था, ‘आज जिस भी मुकाम पर हूं उसमें आदित्य चोपड़ा का बहुत बड़ा हाथ है।' तब चर्चाएं थीं कि संजय गढ़वी 'धूम 4' की कमान संभाल सकते हैं। इस बातचीत में संजय गढवी ने अपने निजी जीवन और व्यावसायिक जीवन के बारे में तमाम बातें कहीं थीं |
गर्भ में सीखा सिनेमा का चक्रव्यूह
मेरे पिता मनुभाई गढ़वी गुजराती लोक साहित्यकार, निर्माता निर्देशक, गीतकार, कवि, स्तंभकार, रामायण कथा वाचक, श्रीमद् भागवत कथा वाचक, जैन कथा वाचक रहे हैं। उन्होंने 1966 में एक गुजराती फिल्म 'कसुम बिनो रंग' बनाई थी जिसमें संगीत कल्याणजी आनंदजी का था और लता मंगेशकर ने गीत गाया था। उस फिल्म के प्रीमियर में मैं अपनी मम्मी लीला गढ़वी के पेट में था। फिल्म का शौक मुझे वहीं से मिला। ये मेरे डीएनए में है। मेरी मम्मी को हिंदी सिनेमा देखने का बहुत शौक था हालांकि जब मैं पैदा हुआ तो एक साल तक उन्होंने कोई फिल्म नहीं देखी वरना वह हर फिल्म अपनी सहेली के साथ फर्स्ट डे फर्स्ट शो देखती थीं।
उधास मामा लोरी गा कर सुनाते थे
पिताजी और कल्याणजी आनंदजी बहुत ही गहरे दोस्त रहे। पंकज उधास और मनहर उदास हमारे गढ़वी समुदाय के हैं और हमारे मामा लगते हैं। वे मम्मी के चचेरे भाई हैं। कल्याणजी से मनहर उधास को मेरी मम्मी ने ही मिलवाया था। जब मैं छोटा था तब पंकज और मनहर मामा मुझे लोरी गाकर सुनाते थे। उस समय मुंबई में हमारा छोटा सा घर हुआ करता था। मेरी मम्मी का सरनेम शादी से पहले उधास ही था। गढ़वी जो हमारा सरनेम है वह हमारे समुदाय का नाम है। पिता जी ने गढ़वी सरनेम लगाना शुरू किया तो और भी लोगों ने उनका अनुसरण करना शुरू कर दिया।
एक साल की उम्र में देखी 'राम और श्याम'
मेरे जन्म के बाद मम्मी मेरी देखभाल में बिजी हो गईं। मेरी मम्मी की सहेली ने कहा कि एक साल हो गए हमने फिल्म नहीं देखी, चलकर देखते हैं। मम्मी का यह मानना था कि फिल्म देखते वक्त फिल्म का पूरा मजा लेना चाहिए। मैं साल भर का था और ये डर था कि कहीं फिल्म के बीच में रोने न लगूं। मम्मी की सहेली ने सलाह दी कि घर के सेवक आत्माराम को भी ले चलते हैं, जब मैं रोऊंगा तब वह मुझे लेकर बाहर आ जाएगा। इस तरह से प्लान बना और चार टिकटें खरीदी गईं। मम्मी बताती है कि मैं बिल्कुल भी रोया नहीं। आंखे फाड़ फाड़ कर फिल्म देख रहा था, वह फिल्म थी 'राम और श्याम'।
आदित्य चोपडा ने जताया भरोसा
आठ साल की उम्र तक आते आते मैंने कर लिया था कि सिनेमा ही मेरा जीवन है। शुरुआत सहायक निर्देशन से की और जब पहली फिल्म 'तेरे लिए' बनाई तभी से सपना था कि ऐसी फिल्म बनानी है जो पूरी तरह से बड़ी स्टार कास्ट वाली मलाला फिल्म हो। फिर 'मेरे यार की शादी है' बनाई और जब 'धूम' की बारी आई तो सोचा कि मनमोहन देसाई की तरह इंटरटेनर मसाला फिल्में बनानी है। 'धूम' में जॉन अब्राहम, अभिषेक बच्चन और उदय चोपड़ा को लिया, उन दिनों वे उतने सफल अभिनेता नहीं थे। फिर भी आदित्य चोपड़ा ने मुझ पर भरोसा किया और 'धूम' ने धूम मचा दी। मनमोहन देसाई वाला सिनेमा बनाने की मेरी ख्वाहिश 'धूम 2' में पूरी हुई।
‘धूम’ ही है मेरी असल पहचान
वैसे तो मैंने बहुत सारी फिल्में बनाई है लेकिन मेरी पहचान 'धूम' और 'धूम 2' को लेकर है। मैंने 'धूम' के समय ही आदित्य चोपड़ा से कह दिया था कि 'धूम 2' के बाद चला जाऊंगा। उन्होंने कारण पूछा तो मैंने कहा कि मुझे अब दुनिया देखनी है। मुझे बाहर अनुभव लेना था फायदा हो या नुकसान, हम तो रिस्क लेने वाले आदमी है। मुझे हर दिन कुछ नया चाहिए। और ये फिल्म लाइन में ही मिलता है। 'मेरे यार की शादी है', 'धूम और 'धूम 2' बनाने के बाद यशराज बैनर से निकलकर अष्टविनायक बैनर में 'किडनैप' और वाशू भगनानी के साथ 'अजब गजब लव' बनाई।
शाहरुख खान के साथ चल रही बात
अभी मेरी एक गुजराती फिल्म की प्लानिंग चल रही है, जिसकी शूटिंग फरवरी से शुरू करने जा रहे हैं। एक वेब सीरीज की प्लानिंग चल रही है जिसका एक एपिसोड का बजट 10 करोड़ रुपये के करीब का होगा। मोटर साइकिल को लेकर एक और बहुत अच्छी कहानी है जो इस वेब सीरीज में लेकर आ आ रहा हूं। एक फिल्म और रेड चिलीज (शाह रुख खान की कंपनी) के साथ फाइनल हो गई है। शाहरुख खान कई बार स्क्रिप्ट की चर्चा पर भी साथ बैठ चुके हैं। लेकिन जब तक अधिकारिक घोषणा नहीं हो जाती तब तक इन फिल्मों के बारे में बात करना जल्दबाजी होगी।
'धूम 4' के लिए मेरे दरवाजे खुले हैं
मेरा मानना है कि फिल्म बनाने के दो उद्देश्य होना चाहिए। एक, लोगों का मनोरंजन हो और दूसरा, निर्माता के पैसे वापस आ जाएं। ऐसी फिल्में तो बनानी ही नहीं चाहिए कि जिसे लोग देखना पसंद न करें और निर्माता के पैसे वापस न आएं। अगर 'धूम 4' के लिए मुझे बुलाया गया तो मैं निश्चित रूप इसे बनाना चाहूंगा हालांकि मेरा मानना है कि इसके लिए कहानी तय करना आसान नहीं होगा। 'धूम 4' ऐसे ही नहीं बन सकती। यशराज फिल्म्स और आदित्य चोपड़ा जी से मेरा रिश्ता बहुत अच्छा है। हर दो तीन महीने में मैं उनसे मिलने जाता रहता हूं और एक दो घंटा बैठकर गप्पें भी मारता हूं। ये सिर्फ मीडिया का बनाया हुआ है कि हमारे बीच झगड़ा हो गया है। हमारे रिश्ते आज भी अटूट हैं। आज मैं जिस भी मुकाम पर हूं उसमें आदित्य चोपड़ा का बहुत बड़ा हाथ है और इसके लिए मैं हमेशा उनका आभारी रहूंगा।