अभिनेता सनी ने बताया बचपन में मां की चप्पलों से खूब पिटते थे

Update: 2024-05-06 08:10 GMT

इन दिनो नेटफ्लिक्स पर 'द ग्रेट इंडियन कपिल शो' प्रसारित हो रहा है। ये मशूहर कॉमेडियन कपिल शर्मा का नया शो है। इस शो में अब तक कई कलाकार अपनी उपस्थिति दर्ज करा चुके हैं। शो के नए एपिसोड में अभिनेता सनी देओल और उनके भाई बॉबी देओल नजर आ रहे हैं। दोनों कलाकार फैंस के सामने अपने बचपन के कई किस्सों का खुलासा करते नजर आए हैं। इसके साथ ही सनी ने यह भी खुलासा किया है कि वह बचपन में अपनी मां से खूब पीटते थे। 

अपनी मां के बारे में आगे बताते हुए सनी ने एक किस्सा साझा किया कि बचपन में खेलते समय घायल होने पर भी उनकी मां  करती थीं। उन्होंने याद करते हुए कहा, "मुझे चोट लगती थी और मेरी मां मुझे चप्पलों से पीटती थी और मेरा खून बह जाता था। हालांकि आज भी अगर मैं यह काम करूं तो आज भी मेरी पिटाई होगी।"

जब सनी देओल अपनी बात बता रहे थे तो साथ में बैठे बॉबी देओल रो रहे थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो सनी देओल को आखिरी बार गदर 2 में देखा गया था, जबकि बॉबी को आखिरी बार एनिमल में देखा गया था।

Tags:    

Similar News