चुनाव आयोग ने पीएम मोदी और राहुल के भाषण पर मांगा जवाब

Update: 2024-04-25 07:44 GMT

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और कांग्रेस सासंद राहुल गांधी के भाषण को लेकर निर्वाचन आयोग ने शिकायत के बाद जवाब मांगा है। ईसी ने कांग्रेस और भाजपा को 29 अप्रैल तक जवाब दाखिल करने का समय दिया है। ऐसे में पीएम मोदी और राहुल गांधी के बयान को लेकर पार्टी के अध्यक्ष की दलील के बाद ही सामने आएगा कि उन्होंने प्रचार के दौरान जो बयानबाजी की थी। उसका क्या अर्थ था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने भाषण के दौरान कई मुद्दों पर बात की थी। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी आपकी पत्नियों का गले का मंगलसूत्र बेचना चाहती है। कांग्रेस ने अपने घोषणा पत्र में लिखा कि वो आपकी संपत्ति की सर्वे करेगी। अगर आपके पास दो मकान हैं तो आपके एक घर को छीनकर मुस्लिमों को दिए जाएंगे।पीएम के आपत्तिजनक बयान पर कांग्रेस की ओर से कहा गया कि पीएम मोदी का बयान बहुत गलत है क्योंकि कांग्रेस पार्टी ने देश में कभी भी ऐसा नहीं किया है जैसा पीएम मोदी ने बयान दिया है।

Tags:    

Similar News