लगातार हो रही बारिश से सडकों का हाल बहुत बुरा हो गया है। जगह जगह भूस्खलन होने व मलबा आने से यातायात तो बाधित हो रहा है । ग्रामीण क्षेत्र की सडकों का हाल बहुत बुरा हो गया है पहले से सडकों में इतने गढ्ढे थे कि गाडी चला पाना मुश्किल हो रहा था बारिश होने के बाद इन गड्ढों में पानी भर जाने से सडक कम तालाब ज्यादा नजर आती हैं जिस पर वाहन चलाना मतलब जान जोखिम में डालना है । चंपावत- टनकपुर मार्ग में अनेक जगह मलबा आता जा रहा है जिस कारण यातायात प्रभावित हो रहा है प्रशासन अपनी तरफ से पूरा प्रयास कर रहा है कि यातायात बाधित ना हो लेकिन बारिश परेशानी बढा दे रही है । मौसम विभाग के अनुसार जिले में 16 अगस्त तक भारी बारिश की सूचना है लगातार विद्यालय बंद होने के कारण बच्चों की पढ़ाई का नुकसान हो रहा है।
रिपोर्ट-एस.सी.जुकरिया { चंपावत }