आतंकी संगठन हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या

Update: 2024-07-31 05:49 GMT

नई दिल्ली। आतंकी संगठन हमास के टॉप लीडर इस्माइल हानिया की ईरान में हत्या कर दी गई। इसकी जानकारी खुद हमास ने दिया है लेकिन अभी तक इजरायल की तरफ से हानिया की मौत पर कोई बयान नहीं आया है। इस हत्या के पीछे इजरायली खुफिया एजेंसी मोसाद का हाथ माना जा रहा हैं। इजरायली एजेंसियां अक्टूबर 2023 में हुए हमले के बाद से ही हानिया को ढूंढ रही थीं। साथ ही हमास के इस हमले में इजरायल के 1195 नागरिकों की मौत हो गई थी।

इस्माइल हानिया की लोकप्रियता फिलिस्तीन में बहुत थी। साल 2006 में उन्हें फिलीस्तीन के प्रधानमंत्री बनाया गया था। हानिया के प्रधानमंत्री बनने का इजरायल और अमेरिका समेत दुनिया के तमाम देशों ने तीखा विरोध किया था। यहां तक फिलिस्तीन की फंडिंग रोक दी गई थी। कई महीने तक चले तनाव के बाद 2007 में राष्ट्रपति महमूद अब्बास ने इस्माइल हानिया को बर्खास्त कर दिया और उसकी सरकार भंग कर दी। उसके बाद से स्माइल हानिया गाजा पट्टी के इलाके में हमास के पॉलिटिकल चीफ के तौर पर काम कर रहे थे।

Tags:    

Similar News