रूस-यूक्रेन युद्ध के बीच कीव में पीएम मोदी का जोरदार स्वागत, राष्ट्रपति जेलेंस्की से होगी जल्द मुलाकात
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी यूक्रेन की अपनी एक दिवसीय यात्रा के लिए पोलैंड से कीव सेंट्रल रेलवे स्टेशन पहुंचे। कीव पहुंचने पर भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। कीव पहुंचने के बाद पीएम मोदी ने प्रवासी भारतीयों से मुलाकात की। वहीं उन्होंने यूक्रेन में पढ़ाई कर रहे छात्रों से भी मुलाकात की। पीएम मोदी ने बापू की मूर्ति पर पुष्प अर्पित किए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट कर लिखा कि आज सुबह कीव पहुंचा। भारतीय समुदाय ने बहुत गर्मजोशी से स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन की एक दिवसीय यात्रा पर हैं। 1991 में सोवियत संघ से आजादी मिलने के बाद यह किसी भारतीय प्रधानमंत्री की यूक्रेन की पहली यात्रा है।
वहीं अब जल्द ही पीएम मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की से मुलाकात करेंगे। रूस-यूक्रेन युद्ध पर दोनों नेता प्रमुख से बात करेंगे।