मसूद पेजेशकियन बनेंगे ईरान के नए राष्ट्रपति, सईद जलीली को दी शिकस्त

Update: 2024-07-06 05:46 GMT

नई दिल्ली। ईरान के उम्मीदवार मसूद पेजेशकियन ने कट्टरपंथी सईद जलीली के खिलाफ राष्ट्रपति चुनाव में जीत हासिल कर ली है। अब मसूद पजशकियान ईरान के नए राष्ट्रपति बनेंगे। उन्होंने कट्टरपंथी सईद जलीली को हराया।

इस चुनाव में पजशकियान को 1.64 करोड़ वोट मिले तो वहीं जलीली को 1.36 करोड़ वोट हासिल किए। मसूद पेजेशकियन को उदारवादी नेता के रूप में जाना जाता है। मसूद पेजेशकियन एक सर्जन रह चुके हैं। फिलहाल वह देश के स्वास्थ्य मंत्री हैं। राजनीतिक भाषणों के दौरान उन्होंने कई बार हिजाब की खिलाफत की थी। उन्होंने कई बार कहा है कि वो किसी प्रकार के मॉरल पुलिसिंग के खिलाफ हैं। इस बार चुनाव में हिजाब की मुद्दा काफी छाया हुआ था।

बता दें कि इस साल फरवरी में चुनाव हुए थे जिसमें इब्राहिम रईसी दोबारा देश के राष्ट्रपति बने थे। 19 मई को इब्राहिम रईसी की हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई जिसके कारण यह चुनाव फिर हो रहा है।

Tags:    

Similar News