मनीष सिसोदिया को नहीं मिल सकी कोर्ट से राहत, 12 दिन के लिए फिर बढ़ी हिरासत
By : Khursheed Saifi
Update: 2024-04-06 06:12 GMT
नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की न्याययिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी गई है। बता दें कि शराब नीति से जुड़े मनी लांड्रिंग मामले में दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया को राहत नहीं मिल सकी। अब उन्हें 12 दिन तक न्यायिक हिरासत में रहना होगा।
मिली जानकारी के अनुसार, दिल्ली की राउज ऐवन्यू कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 18 अप्रैल तक बढ़ा दी है। कोर्ट ने ED से यह बताने के लिए कहा कि अब तक एक-एक आरोपी द्वारा दस्तावेज़ों की जांच के लिए कितना समय लिया गया। गौरतलब है कि शुक्रवार को सिसोदिया ने तिहाड़ जेल से एक चिट्ठी लिखी। ये चिट्ठी उन्होंने विधानसभा क्षेत्र पटपड़गंज के लोगों के लिए लिखी।