नेतन्याहू के घर के करीब लेबनान ने किया ड्रोन से हमला, नेतन्याहू को मारने की थी साजिश

Update: 2024-10-19 08:53 GMT

नई दिल्ली। हिज्बुल्ला ने लेबनान की इजरायल की इमारत पर ड्रोन अटैक किया है। इस हमले में प्रधानमंत्री नेतन्याहू को मारने की कोशिश की गई। इजरायली सुरक्षा बलों ने इस हमले की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि ड्रोन एक खुले इलाके में गिरा जिसमें कोई हताहत नहीं हुआ है। यह हमला इजरायल के हाइफा इलाके में हुआ है।

पीएम नेतन्याहू के प्रवक्ता ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि पीएम के घर की तरफ एक यूएवी लॉन्च किया गया था। मगर वहां पर पीएम नेतन्याहू और उनकी पत्नी मौजूद नहीं थी। इजरायली सेना के अनुसार लेबनान से हाइफा की तरफ तीन ड्रोन आए, जिनमें से केवल दो का पता चल सका और उन्हें रोक दिया गया। तीसरे ड्रोन ने कैसरिया में एक इमारत पर सटीक हमला किया। वहां पर देखने वालों ने बताया है कि यह धमाका बहुत ही तेज था। ड्रोन लेबनान से लगभग 70 किलोमीटर की दूरी से उड़ा और सीधे कैसरिया में एक इमारत से टकराया, जिसके छर्रे एक पड़ोसी इमारत तक पहुंच गए। ड्रोन के इजरायली हवाई क्षेत्र में प्रवेश करने के बाद उत्तरी तेल अवीव में ग्लिलोट बस्ती में सैन्य ठिकानों पर सायरन बजने लगे। इजरायली सेना भी मान रही है कि इमारत पर हमला करने के पहले ड्रोन एक घंटे तक ऊपर मंडराता रहा। 

Tags:    

Similar News