लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले जारी, नसरल्लाह की बेटी जैनब की मौत की आ रही सूचना
नई दिल्ली। इजराइल के लेबनान में हिजबुल्ला के ठिकानों पर लगातार हवाई हमले जारी हैं। दक्षिणी बेरूत में शुक्रवार को हिजबुल्ला के ठिकानों को निशाना बनाया गया। इस हमले में बताया जा रहा है कि हिजबुल्ला के शीर्ष नेता हसन नसरल्लाह की बेटी जैनब नसरल्लाह की मौत हो गई है। मगर इसकी पुष्टि इजराइल, हिजबुल्ला या लेबनान की तरफ से अभी तक नहीं की गई है। वहीं इजराइल चैनल 12 ने नसरल्लाह की बेटी के मारे जाने की सूचना दी।
बताया जा रहा है कि अगर जैनब की मौत की पुष्टि हो जाती है तो इजराइल के साथ चल रहे संघर्ष के प्रति हिजबुल्ला की कार्रवाई प्रभावित हो सकती है। इससे पहले, हमले में हिजबुल्ला की मिसाइल यूनिट का प्रमुख मोहम्मद अली इस्माइल और डिप्टी हुसैन अहमद इस्माइल भी मारा जा चुका है। इसके अलावा, हिजबुल्ला की मिसाइल और रॉकेट फोर्स का प्रमुख मोहम्मद कबीसी और कई अन्य शीर्ष कमांडर भी मारे जा चुके हैं।