चंपई सोरेन बने झारखंड के नए सीएम

Update: 2024-02-02 07:30 GMT

हेमंत सोरेन के इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन ने झारखंड के मुख्यमंत्री के तौर पर शपथ ले ली है. चंपई सोरेन हेमंत सोरेन के करीबी भी माने जाते रहे हैं.

चंपई सोरेन का जन्म 11 नंवबर 1956 को जिलिंगगौड़ा में हुआ था. उनके पिता का नाम स्वर्गीय सिमाल सोरेन, माता का नाम स्वर्गीय मादी सोरेन था. उनका परिवार खेती करता था.

उन्होंने मैट्रिक तक की पढ़ाई की है. 1991 में वे पहली बार विधायक चुने गए थे. वहीं उनकी पत्नी का नाम मानको सोरेन है और उनके 7 बच्चे हैं.

चंपई सोरेन 68 साल के हैं और सात बार के विधायक हैं, वह झारखंड में सरायकेला निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं.

झारखंड मुक्ति मोर्चा में शामिल होने से पहले उन्होंने एक स्वतंत्र विधायक के रूप में काम किया है. वह मौजूदा झारखंड सरकार में परिवहन मंत्री के रूप में कार्यरत हैं.

हेमंत सोरेन के मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे के बाद चंपई सोरेन ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात की थी. उन्होंने सरकार बनाने का दावा पेश किया था.

झारखंड में चंपई सोरेन को पांच फऱवरी को बहुमत साबित करना होगा. आज शपथ ग्रहण होगा. सूत्रों के मुताबिक, महागठबंधन के 47 विधायक एकजुट है. कहीं कोई विरोध या नाराजगी जैसी बात नहीं है.

Tags:    

Similar News