गिरिराज सिंह की यात्रा से भाजपा ने किया किनारा, जेडीयू और आरजेडी ने भी साधा निशाना

By :  Neeraj Jha
Update: 2024-10-16 09:22 GMT

बिहार। भाजपा के दिग्गज नेता और केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह 18 अक्टूबर से सीमांचल में हिंदू स्वाभिमान यात्रा निकालने वाले हैं। उनकी यात्रा से बिहार की सियासत में भूचाल मच गया है। केंद्रीय मंत्री की इस यात्रा से पहले ही उनके सहयोगी दल जेडीयू और विपक्षी दल आरजेडी ने यात्रा का विरोध किया है। अब इस कतार में बीजेपी का नाम भी शामिल हो गया है। उन्होंने इस यात्रा को गिरिराज सिंह की निजी यात्रा करार दिया।

बिहार बीजेपी अध्याक्ष दिलीप जायसवान ने कहा कि बीजेपी सबका साथ, सबका विकास, सबका प्रयास और इस देश को आगे बढ़ाने का काम करती है। जायसवान ने कहा कि गिरिराज सिंह की यात्रा से सीएम नीतीश कुमार की सेक्युलर इमेज को कोई हानि नहीं होगी। नीतीश की सेक्युलर इमेज के साथ दिलीप जायसवाल उनके साथ खड़े हैं। किसी को घबराने की जरूरत नहीं है।

बता दें, गिरिराज सिंह की यात्रा से जेडीयू खुश नहीं है। जेडीयू ने गिरिराज पर निशाना साधते हुए कहा कि वे यात्रा के दौरान देश का संविधान हाथ में लेकर चलें। वहीं आरजेडी के चंद्रशेखर ने कहा कि ये लोग देश के दुश्मन हैं, ये समाज को बांटना और तोड़ना चहाते हैं।

Tags:    

Similar News