बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कल भारत आएंगी, पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय करेंगी चर्चा

Update: 2024-06-20 12:34 GMT

नई दिल्ली। बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना कल दो दिवसीय राजकीय दौरे पर भारत आएंगी। विदेश मंत्रालय के मुताबिक उनका पीएम मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू, उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात का कार्यक्रम है। वह पीएम मोदी के निमंत्रण पर भारत आ रही हैं। विदेश मंत्रालय की ओर से एक बयान के मुताबिक हसीना पीएम मोदी के साथ द्विपक्षीय चर्चा करेंगी।

बता दें कि इससे पहले शेख हसीना हाल ही में प्रधानमंत्री मोदी के लगातार तीसरे कार्यकाल के लिए शपथ ग्रहण समारोह में शामिल हुईं थीं। नई दिल्ली पहुंचने पर उनका भव्य स्वागत हुआ था। हसीना के अलावा सात अन्य देशों के बड़े नेता और हिंद महासागर क्षेत्र के नेता भी इस समारोह में शामिल हुए थे।

Tags:    

Similar News