ओटीटी पर हिंदी में देख पाएंगे ‘गेम चेंजर’, जानें कब और कहां होगी रिलीज
मुंबई। राम चरण और कियारा आडवाणी की ‘गेम चेंजर’ इस साल 10 जनवरी को बड़े पर्दे पर रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी और फ्लॉप साबित हुई थी। वहीं ये फिल्म ओटीटी के प्लेटफॉर्म अमेजॉन प्राइम वीडियो पर साउथ की भाषाओं में उपलब्ध है। हालांकि फैंस इसके हिंदी में ओटीटी पर रिलीज का इंतजार कर रहे थे। अब गेम चेंजर को हिंदी वर्जन में भी ओटीटी पर रिलीज किया जा रहा है।
हिंदी वर्जन के जी5 ने खरीदे राइट्स
बता दें गेम चेंजर के कन्नड़,तेलुगु और तमिल भाषाओं में अमेजॉन प्राइम वीडियो पर मौजूद हैं। इस फिल्म के हिंदी वर्जन के राइट्स जी5 ने खरीदे हैं। फिल्म ओटीटी प्लेटफॉर्म पर 7 मार्च को रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार राम गेम चेंजर जी5 एक्सक्लूसिवली हिंदी में अवेलेबल होगी।
गेम चेंजर को लेकर काफी उम्मीदें थीं, लगभग 450 करोड़ के बजट मे बनी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं कर पाई थीं। फिल्म भारत में 131 करोड़ का कलेक्शन किया था। वर्ल्डवाइड गेम चेंजर की कमाई 186 करोड़ रही थी। यह फिल्म अपना आधा बजट भी वसूल नहीं पाई थी।