क्या गुटखा के विज्ञापन पर लगेगा लगाम ?... 'कण-कण में केसर का दम' मामले में दिग्गज सितारों को जारी हुआ नोटिस
जयपुर। जयपुर में आईफा अवॉर्ड्स 2025 का आयोजन होने जा रहा है। वहीं इस आयोजन में बॉलीवुड के दिग्गज पहुंचे हैं। लेकिन पहले दिग्गज सितारा पर कानूनी मामले में नोटिस जारी किया गया है। यह नोटिस जयपुर जिला उपभोक्ता आयोग क्रम-2 द्वारा जारी किया गया है। इनके अलावा, गुटखा निर्माता कंपनी जेबी इंडस्ट्रीज को भी समन भेजा गया है। आयोग ने सभी को 19 मार्च 2025 को पेश होने के लिए कहा है।
गुटखा उत्पादों के प्रचार से जुड़ा
बता दें कि जयपुर के रहने वाले योगेंद्र सिंह बड़ियाल ने जिला उपभोक्ता आयोग में शिकायत दर्ज कराई है। वहीं उनका आरोप है कि एक गुटखा के विज्ञापन में भ्रामक दावा किया जा रहा है कि इसमें केसर है जबकि यह उत्पाद स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। वहीं इसके ब्रांड एंबेसडर बॉलीवुड सबसे बड़े सितारा शाहरुख खान, अजय देवगन और टाइगर श्रॉफ इस गुटखा का प्रचार कर रहे हैं, जिससे उपभोक्ताओं को इसे खरीदने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह भ्रामक विज्ञापन उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 का उल्लंघन करता है और आम लोगों को गुमराह करता है।
ये तीनों अभिनेता लंबे समय से एक पान मसाला और गुटखा कंपनी के विज्ञापन में नजर आ रहे हैं। बड़े ब्रांड्स का स्वाद टैगलाइन के तहत इन विज्ञापनों में इसे कैसर उत्पाद बताया जाता है, लेकिन सही मायने में यह गुटखा उत्पादों के प्रचार से जुड़ा हुआ है।
इन विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है
अगर आयोग में आरोप सिद्ध होते हैं, इन विज्ञापनों पर प्रतिबंध लगाया जा सकता है। इसके साथ ही सेलिब्रिटीज पर आर्थिक दंड लगाया जा सकता है। वहीं उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम 2019 के तहत कानूनी कार्रवाई भी संभव है।
दरअसल आईफा अवॉर्ड्स का आयोजन इस बार जयपुर में होने जा रहा है, जहां इन सितारों के पहुंचने की संभावना है। हालांकि, अब यह देखना दिलचस्प होगा कि वे अब जयपुर में आते हैं या नहीं, वे इस कानूनी चुनौती का सामना कैसे करते हैं जबकि इस मामले की सुनवाई 19 मार्च को होगी।